दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Raipur: महाराष्ट्र से रायपुर लाकर खपाने की फिराक में थे बारहसिंगा की सींग, दो तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख का माल बरामद

कई तरह की तस्करी पर लगाम लगने के साथ ही अपराध रोकने को लेकर रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. निगरानी के इसी क्रम में पुलिस ने महाराष्ट्र से रायपुर में लाकर बारहसिंगा की सींग खपाने के तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. बारहसिंगा की सींग के साथ ही तस्करी करने के दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.reindeer horns in Raipur

antler smuggling in chhattisgarh
बारहसिंगा के सींग की तस्करी

By

Published : Apr 16, 2023, 6:13 PM IST

बारहसिंगा के सींग की तस्करी

रायपुर:राजधानी रायपुर की पुलिस ने हिरण की सींग की तस्करी करते दो शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो नग बारहसिंगा के सींग जब्त किए हैं, जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए हैं. तस्कर बारहिंगा की सींग को रायपुर में बेचने की फिराक में थे और ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) को मुखबिर से सूचना मिली. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को दबोच लिया है. पकड़े गए आरोपियों में एक महाराष्ट्र का है तो वहीं दूसरा आरोपी रायपुर का ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.


गढ़चिरौली से बारहसिंगा की सींग लेकर आए थे तस्कर:मामला सिविलि लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां एसीसीयू को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अज्ञात युवक हिरण की सींग खपाने की फिराक में हैं. ग्राहक का इंतजार करते हुए विनोभा भावे नगर स्थित सिंचाइ कॉलोनी में खड़े हैं. सूचना मिलते ही एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्तियों की पतासाजी कर दो युवकों को पकड़ा. इनके पास बोरे में बारहसिंगा के दो सींग थे. पूछताछ में इनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. ऐसे में पुलिस ने दोनों को थाने लेकर आई. पूछताछ में एक ने अपना नाम ताहेमिम वजीर शेख महाराष्ट्र और दूसरे ने आतिफ अहमद अंसारी रायपुर निवासी होना बताया. कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने महाराष्ट्र गढ़चिरौली से सींग को रायपुर लाकर बेचने की बात कबूल की.

यह भी पढ़ें- धमतरी: चीतल के खाल और सींग के साथ तस्कर गिरफ्तार

तस्करी रैकेट को लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस:रायपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "एसीसीयू को सूचना मिली थी कि दो अज्ञात व्यक्ति बारहसिंगा की सींग खपाने की फिराक में हैं. इस पर एसीसीयू और स्थानिय पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी. उनके कब्जे से पुलिस को दो सींग मिले हैं. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस इनसे तस्करी रैकेट को लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या पहले भी इन्होंने कोई तस्करी की है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details