दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ganja laced chocolate : चेन्नई में गांजे वाली चॉकलेट बेचने वाला बिहार का युवक गिरफ्तार - चेन्नई में गांजा चॉकलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार

चेन्नई पुलिस ने ट्रिप्लिकेन की एक दुकान में गांजे वाली चॉकलेट बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया (Smuggler Arrested with Ganja Choclate In Chennai) है. पुलिस ने 7 किलो गांजा चॉकलेट भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ रही है.

Smuggler Arrested with Ganja Choclate In Chennai
चेन्नई में गांजे वाली चॉकलेट बेचने वाला बिहार का युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2023, 9:48 PM IST

चेन्नई:तमिलनाडु के वन्नारापेट्टई में पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने पान की एक दुकान के जरिए स्कूली छात्रों को गांजा चॉकलेट बेचने के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Smuggler arrested with ganja In Chennai) कर लिया है. दरअसल, चेन्नई में दवाओं की बिक्री और उपयोग को रोकने के लिए पुलिस ड्राइव अगेंस्ट ड्रग नामक एक ऑपरेशन चला रही है. वन्नारापेट्टई में ड्रग्स बेचने के लिए एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया और भीरी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है.

दरअसल, पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की एक शख्स ट्रिप्लीकेन के मीरान साहब स्ट्रीट पर दुकान में गांजे वाली चॉकलेट बेच रहा है. सुचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष बल का गठन किया और चेन्नई के टी. नगर में निगरानी में बुधवार देर शाम छापेमारी की तभी दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति स्कूल के पास छात्रों को गांजा चॉकलेट बेच रहा था. तभी उसे पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया. जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गई, तो उसने खुलासा किया कि बिहार का सुरेंद्र यादव (43) अपने चचेरे भाई अमूल कुमार यादव के साथ स्कूली छात्रों को गांजा चॉकलेट बेचता है, जो रायपेटा में एक दुकान चलाता है.

ट्रेन से तस्करी करके लाता था चेन्नई:पूछताछ यह बात सामने आई कि गांजा चॉकलेट बिहार में एक रुपये में खरीदा जाता (Bihari Smuggler Arrested with Ganja In Chennai) था, ट्रेन से तस्करी करके चेन्नई लाया जाता था और यहां तमिलनाडु में 40 रुपये में बेचा जाता था. उसने जांच में बताया कि वह गांजे को चॉकलेट की तरह बनाता और बेचता था क्योंकि अगर वह सीधे चेन्नई में गांजा बेचता तो पुलिस उसे आसानी से गिरफ्तार कर लेती. पुलिस ने उसके पास से 8 किलो गांजा चॉकलेट और बिक्री में इस्तेमाल होने वाला एक दोपहिया वाहन बरामद किया है. पुलिस फरार चल रहे रिश्तेदार अमूल कुमार यादव की तलाश कर रही है.

ये भी पढे़ं:तमिलनाडु: कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में चेन्नई से शहर लाए गए पांच आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details