चेन्नई:तमिलनाडु के वन्नारापेट्टई में पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने पान की एक दुकान के जरिए स्कूली छात्रों को गांजा चॉकलेट बेचने के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Smuggler arrested with ganja In Chennai) कर लिया है. दरअसल, चेन्नई में दवाओं की बिक्री और उपयोग को रोकने के लिए पुलिस ड्राइव अगेंस्ट ड्रग नामक एक ऑपरेशन चला रही है. वन्नारापेट्टई में ड्रग्स बेचने के लिए एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया और भीरी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की एक शख्स ट्रिप्लीकेन के मीरान साहब स्ट्रीट पर दुकान में गांजे वाली चॉकलेट बेच रहा है. सुचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष बल का गठन किया और चेन्नई के टी. नगर में निगरानी में बुधवार देर शाम छापेमारी की तभी दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति स्कूल के पास छात्रों को गांजा चॉकलेट बेच रहा था. तभी उसे पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया. जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गई, तो उसने खुलासा किया कि बिहार का सुरेंद्र यादव (43) अपने चचेरे भाई अमूल कुमार यादव के साथ स्कूली छात्रों को गांजा चॉकलेट बेचता है, जो रायपेटा में एक दुकान चलाता है.