दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीन यात्री प्राईवेट पार्ट में छिपाकर ला रहे थे डेढ़ करोड़ का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े गए - कस्टम विभाग

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोना तस्कर लगातार सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. सोना लाने के लिए तस्कर विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 3:31 PM IST

लखनऊ :राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो विमानों के जरिए आए तीन यात्रियों के पास से कस्टम विभाग ने लगभग डेढ़ करोड़ का सोना बरामद किया है. पकड़े गए सोने के बाबत पूछताछ करने पर तीनों यात्री सोने से संबंधित कोई भी कागज नहीं दिखा सके. कस्टम विभाग ने पकड़े गए सोने को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है. वहीं तीनों यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

जब्त किया गया सोना

सूत्रों के मुताबिक, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शारजाह से इंडिगो की विमान संख्या 6ई-1424 से दो युवक चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. यात्रियों की जांच के दौरान दोनों यात्री संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग ने इनकी सघनता से जांच की तो दोनों युवकों के पास लगभग 1.731 किलोग्राम सोना बरामद किया गया. यह सोना दोनों यात्रियों ने अपने अंडरवियर में छिपा कर रखा था.

यात्रियों के पास से सोना बरामद
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना

सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.07 करोड़ रुपए है, वहीं एयर इंडिया की उड़ान संख्या आई एक्स 194 के जरिए दुबई से लखनऊ आने वाले 1 तस्कर के पास तलाशी लेने के दौरान 668 ग्राम सोना बरामद हुआ. यह सोना यात्री ने अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर रखा था. पकड़े गए सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 41 लाख 22 हजार रुपए है. पकड़े गए सभी तीनों यात्रियों से कस्टम विभाग ने पकड़े गए सोने के बारे में पूछताछ की तो तीनों यात्री सोने से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा सके. जिसके बाद कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोने को जब्त करते हुए तीनों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें
Last Updated : Jun 14, 2023, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details