सुलतानपुर : इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह को राज्य महिला आयोग में सदस्य बनवाए जाने के एवज में 25 लाख घूस मांगने के केस में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एमपी एमएलए कोर्ट से मुकदमा खारिज होने के बाद लखनऊ हाई कोर्ट ने प्रकरण को संज्ञान में ले लिया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता और बीजेपी नेता के खिलाफ शुक्रवार को नोटिस जारी किया है.
यह है मामला
प्रतापगढ़ जिले के ग्राम रायचंद्रपुर के अंतू थाना क्षेत्र निवासी वर्तिका सिंह पुत्री कृष्ण प्रताप सिंह ने सुलतानपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में ईरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने संबंधित वाद लाया था. कोर्ट में सुनवाई के दौरान वाद न्यायालय की तरफ से खारिज कर दिया गया था. मामले में ईरानी पर 25 लाख रुपये महिला आयोग की सदस्य बनाए जाने की एवज में मांगे जाने का आरोप मढ़ा गया था, जिसमें उनके निजी सचिव विजय गुप्ता व बीजेपी नेता रजनीश को भी पक्षकार बनाया गया था.