दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के दो सदस्य परिवार को बचाने के लिए सियासत कर रहे हैं : स्मृति ईरानी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के परोक्ष संदर्भ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि वे 'असमिया संस्कृति को नहीं जानते' और केवल 'परिवार के अस्तित्व के लिए राजनीति कर रहे हैं.

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

By

Published : Mar 30, 2021, 11:03 PM IST

गुवाहाटी :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को असम में चुनावी रैली के दौरान आरोप लगाया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 'असमिया संस्कृति को नहीं जानते' और केवल 'परिवार के अस्तित्व के लिए राजनीति कर रहे हैं.

भाजपा की वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस पर असम में पूर्व में किए गए चुनावी वादों को पूरा न कर पाने का भी आरोप लगाया. गांधी परिवार के सदस्यों का नाम लिए बगैर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'कुछ दिन पहले गांधी परिवार के दो सदस्य असम आए थे. वे असमिया संस्कृति को नहीं जानते और सिर्फ परिवार को बचाने के लिए राजनीति करते हैं.'

पढ़ें -निर्वाचन अधिकारी बैलेट बॉक्स लेकर आएंगे आपके घर

ईरानी ने 2019 के आम चुनावों में उत्तर प्रदेश के अमेठी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था. असम में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए ईरानी ने लोगों से विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की और भगवा पार्टी को फिर से असम में सत्ता में लाने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने लोगों के उन सपनों को तोड़कर अपराध किया है जो उसने उन्हें सत्ता में आने से पहले दिखाए थे.' कांग्रेस 2001 से 2016 तक लगातार तीन बार असम में सत्ता में थी. ईरानी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाएं शुरू की हैं जिनसे उन लोगों को सीधे फायदा पहुंच रहा है, जो पूर्व में कल्याणकारी कार्यक्रमों से वंचित थे.'

पढ़ें -असम में भाजपा को पिछली बार से भी ज्यादा बहुमत मिलेगा : सरमा

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जब केंद्र में सत्ता में थी तो वह असम के लिए आवंटित धन भी विकास के लिए वहां नहीं भेजती थी. कांग्रेस की गठबंधन सहयोगी एआईयूडीएफ को सांप्रदायिक पार्टी करार देते हुए ईरानी ने कहा, 'लोगों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्य मत फैलाओ और भाइयों को मत लड़वाओ. असमिया लोग अपने परिवारों के विकास व कल्याण के लिए मतदान करेंगे.'

असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान हुआ था, जबकि दो और चरणों में एक और छह अप्रैल को बची हुई सीटों पर मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details