नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का कार्यभार संभाला. मुख्तार अब्बास नकवी के पद से इस्तीफे के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्मृति ईरानी के कार्यभार संभालने के मौके पर पूर्व अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहे.
नकवी ने ईरानी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर वर्ग के सम्मान के साथ सशक्तीकरण के संकल्प को आपके ऊर्जावान नेतृत्व में और मजबूती मिलेगी.'