दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्मृति ईरानी ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का कार्यभार संभाला - मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है. इस मौके पर पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Smriti Irani
स्मृति ईरानी

By

Published : Jul 7, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 9:43 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का कार्यभार संभाला. मुख्तार अब्बास नकवी के पद से इस्तीफे के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्मृति ईरानी के कार्यभार संभालने के मौके पर पूर्व अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहे.

स्मृति ईरानी ने संभाला अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का कार्यभार

नकवी ने ईरानी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर वर्ग के सम्मान के साथ सशक्तीकरण के संकल्प को आपके ऊर्जावान नेतृत्व में और मजबूती मिलेगी.'

स्मृति ईरानी ने बुधवार को खुद को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया था और कहा था कि वह अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के माध्यम से देश सेवा का संकल्प निरंतर जारी रखेंगी.

यह भी पढ़ें-मुख्तार अब्बास नकवी का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 7, 2022, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details