बेंगलुरु:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani Bharat Jodo Yatra) ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर पार्टी के नेता राहुल गांधी से शनिवार को सवाल किया कि भारत की एकता को किसने नुकसान पहुंचाया कि विपक्षी दल को इस तरह का अभियान शुरू करना पड़ा. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का परोक्ष रूप से संदर्भ देते हुए ईरानी ने कथित तौर पर 'भारत विरोधी नारेबाजी' करने वाले लोगों को अपने साथ जोड़ने को लेकर भी राहुल की (smriti irani slams rahul gandhi) आलोचना की. ईरानी ने बेंगलुरु के डोड्डाबल्लापुरा में कहा, 'राहुल गांधी भारत को एकजुट करने की यात्रा पर हैं, लेकिन उन्हें पहले जवाब देना चाहिए कि भारत को तोड़ने का दुस्साहस किसने किया. आप एक ऐसे व्यक्ति को अपनी पार्टी का सदस्य बनाते हैं, जिसने 'भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह' का नारा लगाया था.'
ईरानी ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित जन स्पंदन कार्यक्रम में यह बात कही. ईरानी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में राहुल द्वारा की गई उस टिप्पणी पर हैरानगी जताई, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि लड़ाई अब पूरी राज्य व्यवस्था के खिलाफ है. कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को आरोप लगाया था, 'भाजपा ने सरकारी संस्थानों को अपने नियंत्रण में ले लिया है. सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में आ गई है. आज हालात यह है कि हम सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे, बल्कि पूरी राज्य व्यवस्था से लड़ रहे हैं.'