दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्मृति ईरानी बनीं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री, सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार - scindia gets ministry of steel

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. वहीं, नकवी की जगह स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और आरसीपी सिंह की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Smriti Irani
स्मृति ईरानी

By

Published : Jul 6, 2022, 9:18 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 9:42 PM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह (राम चंद्र प्रसाद सिंह) के इस्तीफे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिए हैं. राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का प्रभार सौंपा जाए. कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके मौजूदा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अलावा इस्पात मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा गया है.

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह ने राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त होने के एक दिन पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देश व लोगों की सेवा के लिए दोनों नेताओं की सराहना की थी.

प्रधानमंत्री की सराहना को इस संकेत के रूप में देखा गया कि आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक दोनों नेताओं के लिए आखिरी थी. दोनों नेताओं का राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल सात जुलाई यानी बृहस्पतिवार को समाप्त हो रहा है. नकवी को भाजपा ने पिछले दिनों हुए राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था. आरसीपी सिंह जनता दल यूनाईटेड के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री थे. उन्हें भी जदयू ने अगला कार्यकाल नहीं दिया है. सिंह के पास इस्पात मंत्रालय का प्रभार था.

यह भी पढ़ें- मुख्तार अब्बास नकवी का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा

Last Updated : Jul 6, 2022, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details