बेंगलुरु: केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में प्रवीण कुमार नाम के एक यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाली एक उड़ान में कथित रूप से धूम्रपान किया. जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार मंगलवार दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर अकासा एयरलाइंस के क्यूपी-1326 उड़ान में अहमदाबाद से बेंगलुरु पहुंचा. आरोप है कि उसने विमान के बीच रास्ते में धूम्रपान कर एयर ट्रैफिक कंट्रोल नियम-25, सहयात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षा का उल्लंघन किया था.
अधिकारियों ने कहा कि केआईएएल एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के ड्यूटी मैनेजर की शिकायत के आधार पर प्रवीण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि अहमदाबाद से बेंगलुरू जा रही अकासा एयर की फ्लाइट QP-1326 का एक यात्री विमान के शौचालय में धूम्रपान करते पाया गया. हमारे चालक दल ने आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया और यात्री को बेंगलुरु में उतरने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की मदद से स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया.