दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विमान के केबिन में धुआं उठने की घटना के बाद चतुर्वेदी ने लिखा सिंधिया को पत्र - विमान के केबिन में धुआं उठने की घटना

गोवा से हैदराबाद जाने वाले स्पाइसजेट के विमान को कैबिन में धुआं उठने के बाद बुधवार रात आपात स्थिति में हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतारा गया था. इस घटना को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP priyanka chaturvedi) ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर उड़ानों के सुरक्षा मानकों का उच्चतम स्तर बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.

प्रियंका चतुर्वेदी
प्रियंका चतुर्वेदी

By

Published : Oct 14, 2022, 10:28 PM IST

मुंबई:शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP priyanka chaturvedi) ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर गोवा से हैदराबाद जाने वाले एक विमान के कैबिन के अंदर धुआं उठने की हालिया घटना का जिक्र किया और उड़ानों के सुरक्षा मानकों का उच्चतम स्तर बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यात्रियों के पास तो विमानन कंपनी चुनने का विकल्प होता है, लेकिन इन कंपनियों में काम करने वाले चालक दल के सदस्यों का जीवन सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण जोखिम में पड़ जाता है.

गौरतलब है कि बुधवार रात गोवा से रवाना हुए स्पाइसजेट के विमान को कैबिन में धुआं उठने के बाद आपात स्थिति में हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतारा गया. विमानन नियामक डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है. क्यू400 वीटी-एसक्यूबी विमान में लगभग 86 यात्री सवार थे. और आपातकालीन लैंडिंग के कारण नौ विमानों का मार्ग बदलना पड़ा.

चतुर्वेदी ने सिंधिया को लिखे पत्र में कहा, 'मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि विमानों के सुरक्षा मानकों का उच्चतम स्तर बनाए रखने के लिए आवश्यक और उचित कदम उठाए जाएं.' उन्होंने कहा, 'आश्वासन मिलने के बावजूद, एक जैसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं. एक ही विमानन कंपनी के साथ यह इस तरह की आठवीं घटना है.'

यह भी पढ़ें- स्पाइसजेट की उड़ान दौरान केबिन में भरा धुआं, हैदराबाद में सुरक्षित लैडिंग के बाद डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details