मुंबई:शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP priyanka chaturvedi) ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर गोवा से हैदराबाद जाने वाले एक विमान के कैबिन के अंदर धुआं उठने की हालिया घटना का जिक्र किया और उड़ानों के सुरक्षा मानकों का उच्चतम स्तर बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यात्रियों के पास तो विमानन कंपनी चुनने का विकल्प होता है, लेकिन इन कंपनियों में काम करने वाले चालक दल के सदस्यों का जीवन सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण जोखिम में पड़ जाता है.
गौरतलब है कि बुधवार रात गोवा से रवाना हुए स्पाइसजेट के विमान को कैबिन में धुआं उठने के बाद आपात स्थिति में हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतारा गया. विमानन नियामक डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है. क्यू400 वीटी-एसक्यूबी विमान में लगभग 86 यात्री सवार थे. और आपातकालीन लैंडिंग के कारण नौ विमानों का मार्ग बदलना पड़ा.