मस्कट :मस्कट एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से पहले टल गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान टेक ऑफ करने से पहले ही उसके एक इंजन में आग लगने की खबर मिली. विमान से धुआं बाहर निकलते देख (smoke detected in engine) उसमें सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. विमान में चार नवजातों समेत 145 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है. इस दौरान किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची. विमान मस्कट से कोच्चि आ रहा था.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन के इंजन में धुआं, यात्री सुरक्षित - फ्लाइट के इंजन में धुआं
मस्कट एयरपोर्ट पर टेक ऑफ से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन में धुआं देखा गया. विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.
Etv Bharat
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक बयान में कहा, "रिलिफ फ्लाइट का इंतजाम किया जाएगा." दो महीने पहले, कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से जलने की बदबू आने के बाद मस्कट की ओर फ्लाइट को मोड़ना पड़ा था.
इधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जानकारी दी कि एयरलाइन की इंजीनियरिंग टीम विमान का निरीक्षण कर रही है और घटना की सूचना डीजीसीए को दे दी गई है. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और यात्रियों को कोच्चि लाने के लिए एक वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है.
Last Updated : Sep 14, 2022, 5:02 PM IST