नई दिल्ली :केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि भारत में अब तक 46,769 करोड़ रुपये की 2,734 स्मार्ट सिटी परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs-MoHUA) ने बताया कि हालांकि, Covid19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान देशभर में स्मार्ट सिटी कार्यों के निष्पादन में अस्थायी रुकावट आई है. लेकिन फिर अधिकांश स्मार्ट सिटी ने अनलॉक के बाद काम शुरू कर दिया. आज आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने संसद में यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि भारत में स्मार्ट सिटी मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परियोजना है जिसे 2015 में सौ शहरों को स्मार्ट शहर बनाने के लिए उन्होंने लॉन्च किया था.