दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में 46,769 करोड़ रुपये की स्मार्ट सिटी परियोजनाएं पूरी : केंद्र - Ministry of Housing and Urban Affairs-MoHUA

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि भारत में अब तक 46,769 करोड़ रुपये की 2,734 स्मार्ट सिटी परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. आज आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने संसद में यह जानकारी दी.

कौशल किशोर
कौशल किशोर

By

Published : Jul 22, 2021, 10:40 PM IST

नई दिल्ली :केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि भारत में अब तक 46,769 करोड़ रुपये की 2,734 स्मार्ट सिटी परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs-MoHUA) ने बताया कि हालांकि, Covid19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान देशभर में स्मार्ट सिटी कार्यों के निष्पादन में अस्थायी रुकावट आई है. लेकिन फिर अधिकांश स्मार्ट सिटी ने अनलॉक के बाद काम शुरू कर दिया. आज आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने संसद में यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि भारत में स्मार्ट सिटी मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परियोजना है जिसे 2015 में सौ शहरों को स्मार्ट शहर बनाने के लिए उन्होंने लॉन्च किया था.

पढ़ें :पीएम मोदी के सपने को करेंगे साकार, 2022 तक हर देशवासी को होगा अपना घर: राज्य मंत्री कौशल किशोर

मंत्री किशोर ने कहा कि 30 जून, 2021 तक, सौ स्मार्ट शहरों ने 1,79,413 करोड़ रुपये की 5,956 परियोजनाओं का टेंडर किया है, जिनमें से 1,48,029 करोड़ रुपये की 5,314 परियोजनाओं के लिए कार्य आदेश जारी किए जा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने स्मार्ट शहरों के लिए 23,925 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिसमें से 20,410.14 करोड़ रुपये उनके द्वारा उपयोग किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details