दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैसूरु में सादे तरीके से शुरू हुआ विश्व प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव - मैसूरु

कर्नाटक में मैसूरु का 10 दिन चलने वाला प्रसिद्ध दशहरा उत्सव गुरुवार को धार्मिक रीति रिवाज से शुरू हुआ. इस अवसर पर पूर्व विदेश मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एसएम कृष्णा ने पीएम मोदी की तारीफ की.

विश्व प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव
विश्व प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव

By

Published : Oct 7, 2021, 4:07 PM IST

मैसूरु :लगातार दूसरे साल कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच मैसूरु का 10 दिन चलने वाला प्रसिद्ध दशहरा उत्सव गुरुवार को धार्मिक रीति रिवाज से शुरू हुआ. 'नाद हब्बा' (राजकीय पर्व) के नाम से प्रसिद्ध इस उत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए जिन्होंने देवी चामुंडेश्वरी की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा की.

देवी चामुंडेश्वरी का मंदिर चामुंडी पहाड़ी पर स्थित है और उन्हें मैसूरु के राजपरिवार की कुलदेवी माना जाता है. पूर्व विदेश मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रह चुके एस एम कृष्णा को सरकार की ओर से दशहरा पर्व का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया गया था.

पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई व अन्य

कोविड-19 महामारी के कारण सरकार ने 412वां दशहरा पर्व सादे तरीके से मनाने का निर्णय लिया था. राज्य सरकार ने मैसूरु में दशहरा मनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार, प्रमुख स्थलों पर त्यौहार मनाने के लिए 500 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते. देवी चामुंडेश्वरी की सेवा करने को 'सौभाग्य' बताते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि कोविड के कारण दो साल तक विश्व प्रसिद्ध दशहरा धूमधाम से नहीं मनाया जा सका.

उन्होंने कहा, 'मैंने देवी से प्रार्थना की है कि कोविड महामारी और सभी समस्याओं से राज्य के लोगों की रक्षा करें.' एस एम कृष्णा ने अपने भाषण में कहा कि युवा राष्ट्र की संपत्ति हैं और उन्हें सही दिशा मिलनी चाहिए. मैसूरु के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए उन्होंने राजपरिवार द्वारा मैसूरु में किए गए योगदान का स्मरण किया.

एमएम कृष्णा ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ

एसएम कृष्णा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी का देश के बारे में एक सपना है. वह देश के विकास के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. मैंने ऐसा व्यक्ति कभी नहीं देखा जो मेरे राजनीतिक जीवन में इतना मेहनती हो. मैं देवी चामुंडेश्वरी से उन्हें और ताकत देने की प्रार्थना करता हूं.' मैसूरु प्रभारी और सहकारिता मंत्री एसटी सोमशेखर, राजस्व मंत्री आर अशोक, कन्नड और संस्कृति मंत्री वी सुनील कुमार, धार्मिक अनुदान, वक्फ और हज मंत्री शशिकला जोले और मैसूरु के सांसद प्रताप सिम्हा भी इस मौके पर मौजूद रहे.

मैसूरु दशहरा के अनुष्ठान कार्यक्रम

12 अक्टूबर को सरस्वती पूजा

13 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी

14 अक्टूबर को आयुध पूजा

15 अक्टूबर को जम्बू सवारी (हाथी जुलूस)

पढ़ें- मैसूरू दशहरा उत्सव : अधिकारियों, कलाकारों के लिए टीकाकरण, आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details