दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CDS रावत को श्रद्धांजलि देने गए टिकैत के खिलाफ नारेबाजी - बिपिन रावत के आवास पर टिकैत के खिलाफ नारेबाजी

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने गए किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ सैकड़ों नागरिकों ने नारेबाजी की. जानिए क्या है पूरा मामला.

farmer leader Rakesh Tikait  (file photo)
किसान नेता राकेश टिकैत (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 11, 2021, 3:31 AM IST

नई दिल्ली : प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने गए किसान नेता राकेश टिकैत (farmer leader Rakesh Tikait ) के खिलाफ सैकड़ों नागरिकों ने नारेबाजी की.

टिकैत के खिलाफ नारे लगाने वाले एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि 'हमने राकेश टिकैत का विरोध इसलिए किया, क्योंकि पिछले कई महीनों से वह भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों की आलोचना कर रहे थे.'

ऐसे सैकड़ों लोग थे जिन्होंने राकेश टिकैत के खिलाफ नारेबाजी की. उल्लेखनीय है कि राकेश टिकैत समेत कई अन्य किसान संगठन केंद्र के कृषि बिलों का विरोध करते रहे हैं. शुक्रवार को जब टिकैत जनरल रावत के आवास पर पहुंचे तो उन्हें 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर जुटे नागरिकों के रोष का सामना करना पड़ा.

बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के समीप बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details