दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आजमगढ़ में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो सुन खौल जाएगा खून - पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

आजमगढ़ के जहानागंज में गुरुवार को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दल विशेष का झंडा लिए लोग गलियों में नारा लगाते हुए चलते दिख रहे है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 4, 2022, 2:04 PM IST

आजमगढ़:उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां जिले के जहानागंज में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. दरअसल, गुरुवार को एक राजनीतिक दल की मासिक बैठक आयोजित थी, जिसमें काफी संख्या में उक्त पार्टी के कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए थे. इसी बैठक में नई बनी नगर पंचायत जहानागंज के के चेयरमैन पद के एक दावेदार भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे.

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते पार्टी कार्यकर्ता

बैठक समाप्त होने पर चेयरमैन पद के दावेदार अपने समर्थकों के साथ कस्बे की गलियों से गुजार रहे थे. आगे-आगे नेता जी चल रहे थे तो वहीं पीछे पार्टी का झंडा लिए समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जोरशोर से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया इस मामले की जानकारी आते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है. पप्पू खान के समर्थन में बैठक आयोजित थी. उन्हें हिरासत में लिया गया है. जबकि नारा लगाने वाला खुर्शीद अहमद उर्फ शिब्ली पहलवान को हिरासत में लिया गया है. जहां सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रहा रही है. जांच के बाद अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-AMU में हिंदू छात्र से तमंचे के बल पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details