लखनऊ :यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में शुक्रवार दोपहर को राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया, जिसे चर्चा के बाद पास कर दिया गया. बाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान पार्टी को जीत का मंत्र दिया. इसके साथ ही विपक्ष पर उन्होंने करारा हमला बोला. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा का एजेंडा हमेशा देश के लिए सर्वोपरि रहा है. वहीं विपक्षी द्वारा देश की सुरक्षा को लेकर गलत बयानबाजी की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
सीएम योगी का सपा पर वार
सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कुछ लोग जिहादी एजेंडे के तहत मूक बधिर बच्चों को निशाना बना रहे थे और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे थे. सीएम ने कहा ये कोई मामूली घटना नहीं थी,बल्कि बहुत बड़ी साजिश रची जा रही थी. समाजवादी पार्टी राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रही. सीएम ने कहा कल आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने देश विरोधी नारेबाजी की है.पहले भी आतंक में शामिल लोगों पर से समाजवादी पार्टी ने मुकदमें वापस लेने में अपनी सहमति जताई थी.