कोयंबटूर:तमिलनाडु में कोयंबटूर जिले के एक गांव में मंगलवार को तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे अन्नाद्रमुक विधायक वी जयरमन ((MLA V Jayaraman) की तरफ चप्पल फेंकी गई. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई.
पोल्लाची विधानसभा सीट से विधायक और अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता जयरमन कोठावड़ी गांव में एक तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे थे . तालाब कई सालों से पानी से भरा था.
पुलिस के मुताबिक, विधायक भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ वहां विशेष पूजा करने पहुंचे थे और इसी दौरान कुछ द्रमुक कार्यकर्ताओं की तालाब के कई सालों बाद पानी से भरा होने का श्रेय लेने को लेकर अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं से बहस हो गई. पुलिस ने बताया कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं की बहस के दौरान विधायक जयरमन की तरफ चप्पल फेंकी गई.