दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : शहीद एसएचओ अश्विनी कुमार और उनकी मां की एक साथ उठी अर्थी - एसएचओ अश्विनी कुमार

हर मां को अपने बेटे से एक आखिरी उम्मीद होती है कि उसकी चिता को मुखाग्नि उसका बेटा दे. लेकिन बिहार के पूर्णिया में मंजर कुछ ऐसा था कि एक ही दिन मां और बेटे को मुखाग्नि दी गई. पढ़ें पूरी खबर...

शहीद एसएचओ अश्विनी कुमार
शहीद एसएचओ अश्विनी कुमार

By

Published : Apr 11, 2021, 10:35 PM IST

पूर्णिया : प्रकृति ने सबसे गहरा रिश्ता जननी और बच्चे के बीच बनाया है. मां जो अपने बच्चे की भूख, प्यास और ख्वाहिश बिना पूछे समझ जाती है, अगर उसके सामने उसी के लाडले का शव पड़ा हो तो उस मंजर में 70 साल की मां की दशा को देखकर तो ऊपर वाले ने भी अपनी बनाई नियति पर एक बार सोचा होगा.

किशनगंज सदर थाने के शहीद एसएचओ अश्विनी कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव जानकीनगर पहुंचा तो मां का कलेजा फट गया. वर्दी का कर्ज चुकाते-चुकाते, दूध का कर्ज अदा करने से चुक गए अश्वनी कुमार की बूढ़ी मां यह पीड़ा बर्दास्त नहीं कर पाई और उन्होंने अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली.

देखें रिपोर्ट.

हाय रे विधाता, जिस बेटे की पुलिस में नौकरी लगने के बाद मां ने खुशी में जिन गांव के लोगों को मिठाई खिलाई थी. आज उन्हीं ग्रामीणों ने नम आंखों से मां-बेटों की अर्थियों को कंधा देकर उनकी आखिरी यात्रा पूरी करवाई.

दरअसल, पश्चिम बंगाल के पंतपाड़ा में ड्यूटी करते हुए किशनगंज सदर थाने के एसएचओ अश्वनी कुमार शहीद हो गए थे. जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो यह पीड़ा उनकी बूढ़ी मां बर्दास्त नहीं कर पाई, और बेटे के देहांत के ठीक दो दिन बाद उनकी भी मृत्यु हो गई. दोनों के पार्थिव शरीर को रविवार को मुखाग्नि दी गई.

हर किसी की आंखें थीं नम
इस दौरान शहिद अश्विनी कुमार के पैतृक गांव जानकीनगर स्थित पांचू मंडल टोला में अंतिम दर्शन करने वाले लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान पूर्णिया प्रमंडल आईजी सुरेश चौधरी, कमिशनर राहुल महिवाल, डीएम राहुल कुमार, एसपी दयाशंकर, किशनगंज एसपी कुमार आशीष के साथ ही भाजपा एमएलसी दिलीप जयसवाल व पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: बिहार के थाना प्रभारी की बंगाल में पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार

शहीद के परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
वहीं, शहीद अश्वनी कुमार के पिता और बेटी ने मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग की. शहीद अश्विनी की बेटी नैंसी ने कहा कि उनके पिता की हत्या की गई है. गस्ती दल के किसी भी सदस्य को खरोंच तक नहीं आई है, तो पिता कैसे मारे गए.

मौके पर पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, भाजपा के वरिष्ठ नेता एमएलसी दिलीप जायसवाल ने शहीद अश्विनी की मौत की सीबीआई जांच की मांग की. जायसवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल की पुलिस और शहीद अश्वनी के साथ गश्ती पर गई पुलिस टीम ने पीठ दिखाकर अश्विनी की हत्या करवा दी. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस केस की न सिर्फ निष्पक्ष जांच हो बल्कि एसपीडी ट्रायल चलाकर हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details