हैदराबाद: शहर के कुकटपल्ली थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब इमारत की पांचवीं मंजिल का स्लैब पहले चौथी मंजिल और फिर तीसरी मंजिल की छत पर गिर गया, जिसके चलते मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई.
कुकटपल्ली थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक अन्य मजदूर मामूली रूप से घायल हो गया, जबकि दो मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ), अग्निशमन विभाग और पुलिस के कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया.
इमारत निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदारों और मालिकों द्वारा तय मानकों का पालन नहीं किया जाता है जिसके कारण हादसे होते हैं. इसे लेकर सरकार ने कई बार गाइडलाइन जारी की है. इससे पहले 2016 में हैदराबाद में एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गयी थी.