वर्धा : महाराष्ट्र के वर्धा के आर्वी में अवैध गर्भपात के मामले में चौंकाने वाला खुलासा होने की संभावना है. यहां नाबालिग बच्ची का गर्भपात कराने के मामले में महिला चिकित्सक रेखा नीरज कदम के अस्पताल परिसर में 11 खोपड़ियों के अवशेष व 55 भ्रूण की हड्डियां मिली हैं. इस मामले में वर्धा के एसपी प्रशांत होलकर ने कहा है कि वर्धा में अवैध गर्भपात मामले की गहराई से जांच कराई जाएगी और जरूरी हुआ तो डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा.
इस बारे में आर्वी पुलिस ने बताया कि अवशेष एक पुराने गोबर गैस के गड्ढे में मिले हैं जहां पर अस्पताल की वेस्टेज दवा व सामग्री नष्ट की जाती है. वहीं सब-इंस्पेक्टर जोत्सना गिरी ने बताया कि महिला डॉक्टर रेखा नीरज कदम न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस ने इस मामले में नौ जनवरी को नाबालिग रेप पीड़िता के अवैध गर्भपात का मामला दर्ज किया था.