दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वर्धा में निजी अस्पताल के परिसर से खोपड़ियों के अवशेष, भ्रूण की हड्डियां बरामद - Skulls, Bones Of Fetuses Recovered From Premises Of Pvt Hospital In Maharashtra Wardha

महाराष्ट्र के वर्धा के आर्वी में अवैध गर्भपात के मामले में चौंकाने वाला खुलासा होने की संभावना है. यहां नाबालिग बच्ची का गर्भपात कराने के मामले में महिला चिकित्सक रेखा नीरज कदम के अस्पताल परिसर में 11 खोपड़ियों के अवशेष व 55 भ्रूण की हड्डियां मिली हैं.

etv bharat
निजी अस्पताल के परिसर से खोपड़ियों के अवशेष, भ्रूण की हड्डियां बरामद

By

Published : Jan 14, 2022, 3:02 AM IST

वर्धा : महाराष्ट्र के वर्धा के आर्वी में अवैध गर्भपात के मामले में चौंकाने वाला खुलासा होने की संभावना है. यहां नाबालिग बच्ची का गर्भपात कराने के मामले में महिला चिकित्सक रेखा नीरज कदम के अस्पताल परिसर में 11 खोपड़ियों के अवशेष व 55 भ्रूण की हड्डियां मिली हैं. इस मामले में वर्धा के एसपी प्रशांत होलकर ने कहा है कि वर्धा में अवैध गर्भपात मामले की गहराई से जांच कराई जाएगी और जरूरी हुआ तो डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा.

इस बारे में आर्वी पुलिस ने बताया कि अवशेष एक पुराने गोबर गैस के गड्ढे में मिले हैं जहां पर अस्पताल की वेस्टेज दवा व सामग्री नष्ट की जाती है. वहीं सब-इंस्पेक्टर जोत्सना गिरी ने बताया कि महिला डॉक्टर रेखा नीरज कदम न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस ने इस मामले में नौ जनवरी को नाबालिग रेप पीड़िता के अवैध गर्भपात का मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें -BSF का डिप्टी कमांडेंट बना 'नटवरलाल', NSG सुरक्षा एजेंसी के नाम पर ठगे 125 करोड़

उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि डॉ. कदम 30 हजार रुपये लेकर गर्भपात करा रही थीं. इस मामले में हड्डियों और अवशेषों को चिकित्सा विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद कई चीजों का पता चल सकेगा. फिलहाल अस्पताल में जो खामियां पाई गईं हैं उनकी गहनता से जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details