सोनीपत: सिंघु बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच बड़ी घटना घटी है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान पंजाब के तरनतारन के रहने वाले लखबीर सिंह के रूप में हुई है. वहीं अब इस मामले में संयुक्त किसान मोर्चा का बयान सामने आया है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने इस घटना के बारे में कहा है कि, हमें जानकारी मिली है कि सिंधु बॉर्डर पर पंजाब के एक व्यक्ति जिसका नाम लखबीर सिंह, पुत्र दर्शन सिंह की हत्या कर दी गई. इस घटना के लिए घटनास्थल के एक निहंग समूह/ग्रुप ने जिम्मेदारी ले ली है. खबर है कि यह मृतक उसी समूह/ग्रुप के साथ पिछले कुछ समय से था.
संयुक्त किसान मोर्चा इस नृशंस हत्या की निंदा करते हुए यह स्पष्ट कर देना चाहता है कि इस घटना के दोनों पक्षों, इस निहंग समूह/ग्रुप या मृतक व्यक्ति का संयुक्त किसान मोर्चा से कोई संबंध नहीं है. हम किसी भी धार्मिक ग्रंथ या प्रतीक की बेअदबी के खिलाफ हैं, लेकिन इस आधार पर किसी भी व्यक्ति या समूह को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. हम यह मांग करते हैं कि इस हत्या और बेअदबी के षड़यंत्र के आरोप की जांच कर दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाए.
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ. दर्शन पाल और गुरनाम सिंह चढूनी की ओर से जारी किए इस बयान में कहा गया है कि किसी भी कानून सम्मत कार्रवाई में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करेगा. लोकतांत्रिक और शांतिमय तरीके से चला यह आंदोलन किसी भी हिंसा का विरोध करता है.