दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र ने किसानों को प्रस्ताव भेजा, आंदोलन पर फैसला कल - skm meeting on union govt proposal to farmers

सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (samyukt kisan morcha meeting) शुरू हो चुकी है. सूत्रों से पता चला है कि ये बैठक सकारात्मक माहौल में हो रही है और आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. वहीं जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा प्रस्तावित एमएसपी पर समिति का हिस्सा बनने के लिए किसान नेता तैयार हैं. संभावना जताई जा रही है कि कल आंदोलन समाप्त किया जा सकता है.

sonipat
sonipat

By

Published : Dec 7, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 7:23 PM IST

सोनीपत : दिल्ली बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों की वापसी को चल रहा आंदोलन अब अन्य मांगों पर आकर थम सा गया है. आंदोलन के भविष्य को लेकर मंगलवार को सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (samyukt kisan morcha meeting) हुई. इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के सभी नेता मौजूद रहे. बैठक में फैसला लिया गया कि आंदोलन अभी जारी रहेगा और मोर्चा की अगली बैठक कल यानी बुधवार को दोपहर 2 बजे होगी.

किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर 6 मांगें रखी थीं, उन 6 सूत्रीय मांगों पर भारत सरकार की तरफ से किसान नेताओं को जवाब आ गया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि किसानों की मांग पर विचार किया जा रहा है और सरकार पहले ही MSP को लेकर कमेटी बनाने का ऐलान कर चुकी है. सरकार की ओर से किसानों को जो जवाबी पत्र मिला है उसमें कहा गया है कि MSP पर प्रधानमंत्री ने खुद और बाद में कृषि मंत्री ने एक कमेटी बनाने की घोषणा की है. कमेटी में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधि और कृषि वैज्ञानिक सम्मिलत होंगे. हम इसमें साफ करना चाहते हैं कि किसान प्रतिनिधि में SKM के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

सरकार की ओर से औपचारिक जवाब आया.

बैठक के बाद किसान नेता योंगेद्र यादव (yogendra yadav) ने कहा कि दो सप्ताह के बाद सरकार की चुप्पी टूटी है. हमने जो 6 मुद्दे सरकार के पास भेजे थे उस पर सरकार की ओर से औपचारिक जवाब आया है. आज हमने एक- एक बिंदु पर गहन चर्चा की है, बातचीत अभी अधूरी है, इसलिए कल दोपहर 2 बजे फिर से बैठक होगी. तब तक शायद कोई स्पष्टीकरण आ जाए और हमारी आपसी बातचीत से भी कोई हल निकले. मुझे उम्मीद है कि हम किसी सकारात्मक निर्णय की तरफ बढ़ेंगे.

इसके अलावा कहा गया है कि जहां तक किसानों को आंदोलन के वक्त के केसों का सवाल है यूपी और हरियाणा सरकार ने इसके लिए पूर्णतया सहमति दी है कि आंदोलन वापस खींचने के बाद तत्काल ही केस वापस लिए जाएंगे. मुआवजे का जहां तक सवाल है, इसके लिए भी हरियाणा और यूपी सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. दोनों विषयों के संबंध में पंजाब सरकार ने भी सार्वजनिक घोषणा कर दी है. जहां तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का सवाल है, संसद में पेश करने से पहले इसे लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स की राय ली जाएगी.

इसके अलावा कहा गया है कि जहां तक किसानों को आंदोलन के वक्त के केसों का सवाल है, यूपी और हरियाणा सरकार ने इसके लिए पूर्णतया सहमति दी है कि आंदोलन वापस खींचने के बाद तत्काल ही केस वापस लिए जाएंगे. मुआवजे का जहां तक सवाल है, इसके लिए भी हरियाणा और यूपी सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. दोनों विषयों के संबंध में पंजाब सरकार ने भी सार्वजनिक घोषणा कर दी है. जहां तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का सवाल है, संसद में पेश करने से पहले इसे लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स की राय ली जाएगी. वहीं पराली के मुद्दे पर सरकार ने कहा कि केंद्र ने जो कानून पारित किया है उसकी धारा 14 एवं 15 में क्रिमिलन लाइबिलिटी से किसान को मुक्ति दी गई है.

पढ़ेंःराकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- फैसला अभी हवा में, मिल कुछ नहीं रहा

Last Updated : Dec 7, 2021, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details