नई दिल्ली :पीएम की घोषणा के बाद भी संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा कि उसके पहले से निर्धारित कार्यक्रम जारी (schedule continues) रहेंगे. इसके साथ ही मोर्चा ने किसानों से कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन की पहली वर्षगांठ (The first anniversary of the movement against the agricultural law) पर 26 नवंबर को सभी प्रदर्शन स्थलों पर बड़ी संख्या में एकत्र होने का आग्रह किया है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत (welcome the decision of the prime minister) किया है लेकिन साथ ही कहा है कि वह संसदीय प्रक्रियाओं के जरिए घोषणा के प्रभावी होने की प्रतीक्षा करेगा. चालीस किसान संघों के प्रमुख संगठन (Major organizations of forty farmers' unions) एसकेएम ने एक बयान में कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों की सभी मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष जारी रहेगा तथा सभी घोषित कार्यक्रम जारी हैं.
बयान में कहा गया है कि मोर्चा विभिन्न उत्तर भारतीय राज्यों के किसानों से 26 नवंबर 2021 को विभिन्न प्रदर्शन स्थलों पर पहुंचने की अपील करता है. उस दिन दिल्ली की सीमाओं पर लगातार शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का एक साल पूरा हो रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर हजारों किसान, खासकर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के, तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ पिछले साल 26 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं.
किसान नेताओं ने कहा कि रविवार को सिंघू बॉर्डर धरना स्थल पर मोर्चा की बैठक में आंदोलन के भविष्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के मुद्दे पर अंतिम फैसला किया जाएगा. किसान संगठन ने कहा कि आंदोलन की पहली वर्षगांठ (The first anniversary of the movement) पर दूसरे राज्यों में ट्रैक्टर और बैलगाड़ियों की परेड (Tractor and bullock cart parade) आयोजित की जाएगी.