नई दिल्ली : कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की ओर से गुरुवार को देशभर में सात सौ से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन किया गया. इस शिक्षुता मेले का लक्ष्य आईटीआई और स्नातक के छात्रों के लिए शिक्षुता अवसर प्रदान करना है. इस शिक्षुता मेले का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया जिसमें बिजली, खुदरा, दूरसंचार, आईटी/आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव और अन्य सहित 30 से अधिक उद्योगों के 4000 से अधिक संगठनों ने भाग लिया. इस अवसर पर कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी उपस्थित थे.
केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि इस मेगा इवेंट के जरिये 20 हजार से अधिक युवाओं तथा अगले एक साल में 10 लाख से अधिक प्रशिक्षुओं को शामिल करने का लक्ष्य है. प्रशिक्षुता प्रक्रिया को और कारगर बनाने और 21वीं सदी में हमारे युवाओं को प्रासंगिक अवसरों से जोड़ने के लिए एक डिजिटल डैशबोर्ड स्थापित किया जाएगा. हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना होगा कि 10 लाख से अधिक प्रशिक्षु कॉरपोरेट्स के साथ प्रशिक्षुओं के रूप में जुड़ें और इस अवसर का लाभ उठाएं जब वे सीखते हैं और उद्योग में अपना प्रवेश द्वार पाते हैं.