पटना:बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एस के सिंघल को शनिवार को राज्य का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया. यहां जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई.
सिंघल राज्य पुलिस प्रमुख गुप्तेशर पांडेय के सिंतबर में स्वैछिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद से इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार काडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार सिंघल को अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया जाता है. वह 31 अगस्त 2021 को सेवानिवृत्त होंगे.