भुवनेश्वर: एक स्कूली छात्र ईशान ने अपनी पॉकेट मनी से बचाए 43 हजार रुपये पुलिस कमिश्नर सौमेंद्र प्रियदर्शी को दान में दिए. ईशान ने महसूस किया कि कोरोना महामारी के दौरान पुलिस अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं.
इस पर पुलिस कमिश्नर ने ईशान की तारीफ करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. ईशान को उसके माता-पिता ने पॉकेट मनी से बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया था. इसी से वह 43 हजार रुपये की बचत कर सका. ईशान नायक साई इंटरनेशनल स्कूल के छठी कक्षा का छात्र है.