नई दिल्ली:दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद में सुरक्षा चूक के आरोपी महेश कुमावत को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने महेश कुमावत को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. सुनवाई के दौरान महेश कुमावत को दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से वकील उपलब्ध कराया गया.
महेश के वकील ने कोर्ट के बताया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें यह जानकारी नही दी है कि उसे क्यों गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी महेश की 15 दिन की हिरासत की मांग की थी. बता दें कि पिछले 15 दिसंबर को कोर्ट ने इस मामले के मुख्य आरोपी ललित झा को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था.
पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से वकील अखंड प्रताप सिंह ने कहा था कि ललित झा को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया था और उसने इस मामले में की खुलासे किए हैं कि किस तरह उसने इस घटना की अंजाम देने के लिए योजना बनाई. दिल्ली पुलिस पूछताछ कर ये पता लगाएगी कि इसके लिए फंडिंग कैसे हुई. इसके लिए मोबाइल फोन भी रिकवर करना होगा.
ये भी पढ़ें :संसद में सेंध लगाने के आरोपियों ने स्वयं को आग लगाने की योजना बनाई थी: अधिकारी