दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : चंबल नदी के तेज बहाव में बहे 6 युवक, 3 को किया रेस्क्यू, 3 की तलाश जारी

राजस्थान के धौलपुर जिले में शुक्रवार को चंबल नदी के तेज बहाव में छह युवक बह गए, जिसमें से तीन को बचा लिया गया. जबकि तीन अन्य युवकों की तलाश जारी है.

Additional SP Omprakash Meena
Additional SP Omprakash Meena

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 4:12 PM IST

नदी के तेज बहाव में बहे 6 युवक

धौलपुर.राजस्थान के धौलपुर जिला मुख्यालय से गुजर रही चंबल नदी में शुक्रवार दोपहर 6 युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. इस बीच तीन युवकों ने नदी में स्थित केबल तार को पकड़ लिया और बचाने की गुहार लगाने लगे. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने चंबल पुल के ऊपर से रस्सा फेंका, जिसे तीनों युवकों ने पकड़ लिया. उसके बाद स्टीमर की मदद से तीनों युवकों का सकुशल रेस्क्यू किया गया. वहीं, तीन युवक पानी के तेज बह में बह गए, जिनकी तलाश जारी है.

एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि पुराने शहर के निवासी तीन युवक अपने तीन रिश्तेदारों को साथ लेकर शुक्रवार दोपहर चंबल नदी पर घूमने आए थे. इसी बीच तीन युवक पानी में नहाने के लिए कूद गए. पानी का बहाव तेज होने से तीनों डूबने लगे. ऐसे में डूब रहे युवकों को बचाने के लिए उनके साथियों ने भी पानी में छलांग लगा दी. पानी के तेज बहाव के बीच सभी 6 युवक बहने लगे, इस दौरान तीन युवक नदी के बीच से गुजर रहे केबल के तार को पकड़ लिए और बचाने की गुहार लगाने लगे. वहीं, तीन अन्य पानी के तेज बहाव में बह गए. इसी बीच चंबल नदी के पुल से गुजर रहे लोगों ने जब युवकों की आवाज सुनी तो उन्होंने इस घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें -चंबल नदी में बहे 7 पदयात्रियों में से अब तक 6 के शव बरामद, एक की तलाश जारी

इसके बाद कोतवाली पुलिस एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों को साथ लेकर मौके पर पहुंची और पुल से रस्सा फेंका, जिसे तीनों युवकों ने पकड़ लिया. इस पर एसडीआरएफ की टीम स्टीमर के साथ मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को रेस्क्यू कर लिया. वहीं, तीन युवकों की तलाश जारी है. एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि बचाए गए तीन युवकों की शिनाख्त शहजाद निवासी ग्वालियर, गोलू निवासी धौलपुर और इरशाद निवासी मुरैना के रूप में हुई है.

वहीं, तेज बहाव में बहे युवकों की पहचान मुबारक (19) पुत्र अली निवासी ग्वालियर, लकी (16) पुत्र निसार निवासी पुराना शहर और सूफियाना पुत्र समीर निवासी बाड़ी के रूप में हुई है, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बारिश होने के कारण एसडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी राम किशन यादव ने बताया कि छह युवक चंबल नदी पर घूमने गए थे. नहाने के दौरान सभी पानी के तेज बहाव में बह गए, लेकिन समय पर घटना की सूचना मिलने पर तीन युवकों को बचा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details