गुंटूर :आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में रविवार को अगवा किए गए छह साल के बच्चे का शव मिला है. ताडेपल्ली मंडल के मेल्लेम्पुड़ी गांव से भार्गवतेज का रविवार को उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह घर के बाहर खेल रहा था.
बच्चे के माता-पिता और रिश्तेदार उसे तलाश कर रहे थे इस दौरान उसका शव खेतों में मिला. बच्चे के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे, उसकी हाथों और पैर की उंगलियां टूटी हुई थी. बच्चे का शव मिलने के बाद से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.