दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में अलकायदा से जुड़े छह संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार - असम में अलकायदा से जुड़े आतंकवादी गिरफ्तार

असम में अलकायदा इन इंडियन सब कंटीनेंट (एक्यूआईएस) के साथ संबंध रखने वाले छह संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक अमिताव सिन्हा ने यह जानकारी दी.

Six terrorist arrested in Assam
असम में छह संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

By

Published : Apr 16, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 9:41 PM IST

बारपेटा: असम के बारपेटा में शुक्रवार को छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि इन आतंकवादियों के तार बांग्लादेश स्थित अलकायदा नेटवर्क से जुड़े हैं. इसपर पुलिस अधीक्षक अमिताव सिन्हा ने बताया कि, 'हावली में अलकायदा इन इंडियन सब कंटीनेंट (एक्यूआईएस) के साथ संबंध रखने वाले छह संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है.' उन्होंने कहा कि, 'हमने छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनके बारे में एक जिहादी ने सूचना दी थी. इस जिहादी को चार मार्च को गिरफ्तार किया गया था.' आतंकियों की पहचान मुफ्ती सुलेमान, जाहीदुल इस्लाम, सद्दाम हुसैन, राशिदुल इस्लाम, मुशर्रफ इस्लाम और मोकीबुल इस्लाम के रूप में हुई है. इन छह आतंकियों को जिले के अलग अलग जगहों से दबोचा गया.

यह भी पढ़ें-आतंकी गतिविधियों को लेकर जम्मू कश्मीर में NIA की छापेमारी

सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार छह लोग बारपेटा के निवासी हैं और उनका संबंध एक्यूआईएस के सदस्य मोहम्मद सुमन उर्फ सैफुल इस्लाम उर्फ हारून राशिद से हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आतंकी मकीबुल इस्लाम के तार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से भी जुड़े हैं. वहीं आतंकी सुमन साल 2009 से ही बारपेटा में डेरा डाले हुए था. इससे पहले चार मार्च को बारपेटा में एक बांग्लादेशी नागरिक समेत पांच लोगों को संदिग्ध आतंकवादी संगठन अंसारूल इस्लाम के साथ कथित संबंध को लेकर गिरफ्तार किया था. बता दें एक्यूआईएस से जुड़ा अंसारूल इस्लाम बांग्लादेश से अपनी गतिविधियां चलाता है.

Last Updated : Apr 16, 2022, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details