हैदराबाद : तेलंगाना के राजन्ना सिरसिल्ला जिले में एक नदी में डूबने से छह स्कूली छात्रों की मौत हो गई. छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, इस घटना से पीड़ित परिवारों में मातम परस गया.
बताया जा रहा है कि सोमवार को नौ छात्र सिरसिल्ला के बाहरी इलाके में स्थित मानेर नदी में तैराकी के लिए गए थे. इस दौरान छह छात्र नदी में डूब गए. छात्रों को पानी में डूबता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया.
तलाशी अभियान में सोमवार को सिर्फ एक छात्र का शव मिला. मंगलवार को पांच छात्रों के शव बरामद किए गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुल छह शव निकाले गए हैं. मृतक छात्रों की पहचान गणेश, वेंकटसाई, क्रांति, अजय, राकेश और मनोज के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि राजीवनगर निवासी गणेश का शव सोमवार को मिला था. वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था.
पुलिस ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमों सोमवार से छात्रों की तलाश में जुटी हुई थीं, लेकिन नदी में जल स्तर अधिक होने के कारण इसमें देरी हुई. शवों को ढूंढने में काफी मेहनत करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना : बंडी संजय की यात्रा के दौरान भिड़े टीआरएस और भाजपा कार्यकर्ता
वहीं, मानेर नदी में छात्रों के डूबने की घटना पर राज्य के मंत्री केटी रामा राव ने दुख जताया. साथ ही उन्होंने राजन्ना सिरसिल्ला जिले के कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात कर घटना के बारे में जानकारी ली.