नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया के छह शोधार्थियों का चयन प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (पीएमआरएफ) के लिए किया गया है.
इन छात्रों को दिसंबर 2020 ड्राइव की लेटरल एंट्री स्कीम के तहत चुना गया है. जिन छात्रों को प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के लिए चुना गया है, उनमें सिविल इंजीनियरिंग विभाग की फोजिया तबस्सुम, मोमिना, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की अजरा मलिक, नैनोविज्ञान एवं नैनो प्रौद्योगिकी केंद्र से फिरोज खान, मूलविज्ञान की आलिया तैयब और भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विज्ञान केंद्र से आशी सैफ शामिल हैं.
जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने व्यक्तिगत रूप से सभी शोधार्थियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को शोध में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा.
उन्होंने कहा कि जामिया उत्कृष्टता के लिए तैयार है और अपने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत करता है.