दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू के सुद्रा इलाके में एक ही घर में छह लोग मृत पाए गए - Jammu Crime

जम्मू के सुद्रा इलाके में आज सुबह एक ही घर में छह लोग मृत पाए गए, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

RAW
RAW

By

Published : Aug 17, 2022, 8:28 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 11:30 AM IST

जम्मू : जम्मू के सुद्रा इलाके में आज सुबह एक ही घर में छह लोग मृत पाए गए, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. मृत मिले 6 शवों की पहचान हो गई है. उनकी पहचान नूर उल हबीब पुत्र हबीब उल्लाह, सकीना बेगम पुत्री ओ गुलाम हसन, सज्जाद अहमद पुत्र फारूक अहमद मगरे, नस्सेमा अख्तर पुत्री लेफ्टिनेंट गुलाम हसन, रुबीना बानो पुत्री जीएच हुसैन और जफर सलीम पुत्र जीएच हुसैन के रूप में हुई है. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस सघनता से जांच कर रही है.

जम्मू के सुद्रा इलाके में एक ही घर में छह लोग मृत पाए गए

पढ़ें: महाराष्ट्र के गोंदिया में रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मारी, 53 से ज्यादा यात्री घायल

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. मृत मिले 6 शवों की पहचान हो गई है. उनकी पहचान नूर उल हबीब पुत्र हबीब उल्लाह, सकीना बेगम पुत्री ओ गुलाम हसन, सज्जाद अहमद पुत्र फारूक अहमद मगरे, नस्सेमा अख्तर पुत्री लेफ्टिनेंट गुलाम हसन, रुबीना बानो पुत्री जीएच हुसैन और जफर सलीम पुत्र जीएच हुसैन के रूप में हुई है. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा. पुलिस सघनता से जांच कर रही है.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंक फरार हुए आतंकवादी

वहीं पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कुछ सैंपल भी उठाएं हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तवी विहार में स्थित एक मकान में दो परिवार रहते थे एक परिवार डोडा का जबकि दूसरा कश्मीर का बताया जाता है. पड़ोसियों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य तीन चार दिन से नहीं दिख रहे थे. आज सुबह अचानक उन्हें बदबू आना शुरू हुई. जांचने पर पता चला कि यह बदबू उसी घर से आ रही है, जहां ये परिवार रह रहा था. पड़ोसी जब घर के पास गए तो बदबू तेज हो गई. उन्हें शक हुआ और तुरंत पुलिस को सूचित किया.

Last Updated : Aug 17, 2022, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details