भोपाल :मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में करंट लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक टैंक की सफाई के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे के बाद ग्रामीणों ने झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरे हादसे को दर्दनाक बताया और खेद जाहिर किया. उन्होंने ट्वीट किया, छतरपुर के थाना बिजावर, महुआ झाला गांव में शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के दौरान अहिरवार समुदाय के 6 लोगों की करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!