दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Buldana Bus Accident : महाराष्ट्र के बुलढाणा में दो बसों की टक्कर में छह की मौत, 25 घायल - महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस हादसा

शनिवार को तड़के अमरनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर नासिक जा रही एक अन्य निजी बस की लक्ष्मी नगर के पास आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 11:27 AM IST

महाराष्ट्र के बुलढाणा में दो बसों की टक्कर में छह की मौत, 25 घायल

बुलढाणा: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर में शनिवार को लक्ष्मी नगर के पास मुंबई-नागपुर राजमार्ग पर लगभग तीन बजे फ्लाईओवर पर अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस और एक अन्य निजी बस की आमने-सामने हुई टक्कर में कम से कम छह यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. सूचना मिलने पर बुलढाणा पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. घायलों को बुलडाणा मुख्यालय के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अमरनाथ यात्रियों को लेकर बस हिंगोली लौट रही थी और उसमें लगभग 35-40 तीर्थयात्री सवार थे.

हादसे की शिकार बस

दुर्घटना में शामिल दूसरी बस नागपुर से नासिक जा रही थी और उसमें लगभग 25- 30 यात्री सवार थे. हादसे में दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज गहन चिकित्सा इकाई में किया जा रहा है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नासिक की ओर जा रही बस एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी तभी यह हादसा हुआ. नासिक जा रही बस दूसरी ओर से आ रही बस के सामने आ गई. जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई. अधिकारियों के अनुसार, दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज गहन चिकित्सा इकाई में किया जा रहा है.

हादसे के बाद बस की हालत.

हादसे में घायल हुए 25 यात्रियों में से कुछ की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए बुलढाणा ले जाया गया. दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही जिले हिंगोली के हैं. ये लोग अमरनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे.

पुलिस की ओर से जारी की गई सूचि से मुताबिक मृतकों के नाम:

संतोष जगताप, ड्राइवर (उम्र 45, भांडेगांव, हिंगोली)
शिवाजी धनाजी जगताप (उम्र 55, भंडेगांव, हिंगोली)
राधाबाई सखाराम गाडे (उम्र 50 जयपुर, हिंगोली)
सचिन शिवाजी मघाडे (उम्र 28 लोहगांव, हिंगोली)
अर्चना घुकसे (उम्र 30 लोहगांव, हिंगोली)
कन्होपात्रा टेकाले (उम्र 40 केसपुर, हिंगोली)

ये भी पढ़ें

इससे पहले 1 जुलाई को महाराष्ट्र के समृद्धि-महामार्ग एक्सप्रेसवे पर एक विनाशकारी घटना में एक बस में आग लगने से तीन बच्चों सहित 26 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. समृद्धि एक्सप्रेसवे पर नागपुर से पुणे 33 यात्रियों को ले जा रही बस रात 1.32 बजे बुलढाणा के सिंदखेडराजा में पलट गई और उसमें आग लग गई, जिससे 26 यात्रियों की मौत हो गई.

Last Updated : Jul 29, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details