दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, एक परिवार के छह लोगों की मौत - सफदरजंग हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम

साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके के बिजवासन स्थित वाल्मीकि कॉलोनी में सिलेंडर फटने दो-तीन झुग्गियां जलकर खाक हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई.

सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग
सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग

By

Published : Apr 29, 2021, 11:51 AM IST

नई दिल्लीः साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके के बिजवासन स्थित वाल्मीकि कॉलोनी में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

जिला के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि फ्लाईओवर और खेत में बनी दो-तीन झुग्गियां चपेट में आई हैं. स्थानीय लोगों ने आग लगने की खबर देने के साथ आग बुझाने की कोशिश की. खबर पाकर अग्निशमन की गाड़ियां भी पहूंची और आग बुझाने में जुट गई.

पढ़ेंःअसम में आधी रात के बाद हिली धरती, महसूस हुए भूकंप के छह झटके

उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक परिवार के छह लोगों की जलने से मौत हो गई है. मृतकों में कमलेश (37), उनकी पत्नी बुधनी (32 ), दो बेटे और दो बेटियां शामिल जिनकी उम्र तीन महीने से 16 साल की उम्र तक है.

उन्होंने बताया कि लाशों को सफदरजंग हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details