दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश: भीषण सड़क हादसे में 5 बच्चे सहित 6 की मौत, 2 गंभीर - छिंदवाड़ा सड़क हादसे में 6 की मौत

छिंदवाड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे (Chhindwara Road Accident) में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भीषण सड़क हादसे में 5 बच्चे सहित 6 की मौत
भीषण सड़क हादसे में 5 बच्चे सहित 6 की मौत

By

Published : Sep 10, 2021, 7:27 AM IST

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में बैतूल रिंग रोड के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. ये सभी आठ लोग कार में सवार होकर नागपुर से उमरेठ (Nagpur To Umreth) की तरफ जा रहे थे, तभी ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. डीएसपी सुदेश सिंह ने इस बावत जानकारी दी है.

सड़क हादसे में 6 की मौत, दो गंभीर

छिंदवाड़ा-बैतूल रोड (Chhindwara Road Accident) पर रिंग रोड के पास आयशर ट्रक ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक की मौत जिला अस्पताल (District Hospital) में इलाज के दौरान हो गई, वहीं दोनों गंभीर रूप से घायलों को इलाज भी जारी है.

MP में दर्दनाक सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ऑटो को ट्राले ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल

नागपुर से उमरेठ जा रहे थे मृतक

यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि स्विफ्ट कार में सावर होकर ये लोग नागपुर से उमरेठ जा रहे थे, जिसमें 5 बच्चे एक महिला सहित आठ लोग बैठे थे. घटना गुरूवार शाम 7:45 बजे की बताई जा रही है, 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से डॉक्टर ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों का इलाज जारी है. डीएसपी ने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक और भयावह था कि गाड़ी पीछे से पूरी तरह दब गई और एक गड्ढे में जा गिरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details