दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: भारत से नेपाल जा रहे मजदूरों की गाड़ी खाई में गिरी, 6 की मौत - धारचूला के पास सड़क हादसा

उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से लगे नेपाली इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. यहां वाहन के खाई में गिरने से 6 नेपाली मजदूरों की मौत हो गई. मरने वाले सभी नेपाली मजदूर पिथौरागढ़ के धारचूला में काम करने आए थे और विषुपति का पर्व बनाने अपने घर जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 12, 2023, 3:21 PM IST

पिथौरागढ़: भारत से अपने घर नेपाल लौट रहे मजदूरों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 6 नेपाली मजदूरों की मौत हो गई. हादसा पिथौरागढ़ जिले में धारचूला के पास नेपाल में हुआ. इस हादसे में पांच लोगों ने वाहन से कूदकर जैसे-कैसे अपनी जान बचाई.

जानकारी के मुताबिक सभी लोग धारचूला में मजदूरी करते थे और मंगलवार देर शाम सभी एक वाहन में सवार होकर विषुपति का पर्व मनाने भारत से अपने घर नेपाल जा रहे थे. जैसे ही उन्होंने धारचूला से भारत की सीमा पार की और नेपाल में एंट्री की, तभी कुछ दूर जाते ही झुलाघाट में बझांग के पास उनका वाहन खाई में गिर गया. हादसा मंगलवार देर रात को करीब 11.30 बजे हुआ. इस दौरान पांच मजदूर तो वाहन से कूद गए, लेकिन छह मजदूर वाहन के साथ गहरी खाई में गिर गए.
पढ़ें-रुड़की में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर घायल

हादसे की जानकारी बुधवार सुबह लोगों को मिली, इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना नेपाली पुलिस को दी. पुलिस ने सभी को खाई से बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने सभी छह लोगों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पूरे मामले में पिथौरागढ़ पुलिस का कहना है कि मामला नेपाल का है. मृतक सभी लोग नेपाल के केदारस्यू गांव पालिका क्षेत्र के हैं.

मरने वालों में 60 वर्षीय मनी बोरा, 42 वर्षीय नरे बोहरा, 35 वर्षीय गोरख बोरा, 45 वर्षीय मान बहादुर धामी, 45 वर्षीय बिरख धामी और 45 वर्षीय बुरे धामी की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर का पता नहीं लग सका है. बताया जा रहा है कि सभी लोग भारत में मजदूरी करते थे और विषुपति का पर्व मनाने अपने घर नेपाल जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details