दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना पुलिस ने किया छह माओवादियों को गिरफ्तार - maoists arrested in telangana

तेलंगाना पुलिस ने भद्राद्री कोट्टागुडेम जिले (Bhadradri Kottagudem district) से छह माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

arrested
arrested

By

Published : Sep 4, 2021, 5:54 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना पुलिस ने भद्राद्री कोट्टागुडेम जिले (Bhadradri Kottagudem district) से छह माओवादियों को गिरफ्तार किया है. इन मओवादियों में से एक नाबालिग है जिसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये माओवादी भागने की फिराक में थे जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया और इन्हें गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें :-तेलंगाना में पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया

एएसपी विनीत ने बताया कि माओवादी छत्तीसगढ़ से हैं और तीन साल से माओवादी मिलिशिया के सदस्य थे. वे न केवल पुलिस को मारने के प्रयासों में शामिल थे, बल्कि सरकार विरोधी गतिविधियों में भी शामिल थे. पांच माओवादियों को रिमांड पर लिया गया है, जबकि नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details