किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार शाम एक वाहन खाई में गिर (Kishtwar road accident) गया, जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि एक ईको कार नागरैना इलाके में सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. वाहन में छह लोग सवार थे जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
जम्मू-कश्मीर : गहरी खाई में गिरी कार, छह की मौत, पीएम ने हादसे पर जताया दुख - किश्तवाड़ सड़क हादसा
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक कार सड़क से फिसल कर खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना (Kishtwar road accident) में कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है.
किश्तवाड़ सड़क हादसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'किश्तवाड़ में सड़क दुर्घटना में हुई जीवन की क्षति से दुख हुआ. शोकाकुल परिजनों को मेरी सांत्वना.'