चेन्नई: तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में चेन्नई से कुड्डालोर जा रही सरकारी परिवहन निगम की बस एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में बस में सवार दो महिलाओं समेत छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य यात्री घायल हो गए हैं. यह भीषण सड़क हादसा, सुबह करीब 9 बजे हुआ. घायलों को चेंगलपट्टू स्थित जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
घटना पर बात करते हुए चेंगलपट्टू जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटना की जांच जारी है. यह भी बताया गया कि हादसे के समय बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'चेंगलपट्टू में सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जाने से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'