लखनऊ :अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार देर रात 6 सीनियर IPS अफसरों के तबादले किए. इन अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.
ACS होम के मुताबिक, उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग में डीजी पद पर तैनात गोपाल नारायण मीना महानिदेशक CBCID बनाया गया है. जबकि, IPS आनंद कुमार को डीजी जेल के साथ-साथ डीजी फायर सर्विस का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. डीजी ईओडब्ल्यू आरपी सिंह को डीजी ट्रेनिंग बनाया है. डीजी ट्रेनिंग सुजानवीर सिंह 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. उसके बाद आरपी सिंह चार्ज लेंगे.