गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम (Cyber city Gurugram) के सेक्टर 31 के एक रिहायशी इलाके में हैंड ग्रेनेड मिलने (hand grenade found in Gurugram) से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से बंद पड़े सेक्टर 31 के इस घर से पुलिस को आधा दर्जन हैंड ग्रेनड मिले हैं. फिलहाल इन बमों को निष्क्रिय किया जा रहा है. घर के अंदर तीन गड्ढे खोदे गए हैं. साथ ही मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर मौजूद है.
गौरतलब है कि गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) को एक ट्वीट के जरिए इस बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद एनएसजी टीम (National Security Guard) को इस बारे में बताया गया. घर से ग्रेनेड मिलने के मामले में डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड सहित गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीसीपी ने कहा कि हैंड ग्रेनेड को समय रहते डिफ्यूज करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. साथ ही घर के मालिक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
गुरुग्राम में हैंड ग्रेनेड मिलने से अफरा-तफरी, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड मौके पर मौजूद
साइबर सिटी गुरुग्राम (Cyber City Gurugram) के सेक्टर 31 के एक रिहायशी घर में आधा दर्जन हैंड ग्रेनेड मिलने (hand grenade found in Gurugram) से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर डॉग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम पहुंच गई है.
पढ़ें- गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के दौरान 4 युवकों की मौत
बता दें कि पुलिस को खाली पड़े एक मकान में हैंड ग्रेनेड छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. जिसके चलते पुलिस ने इमारत के चारों ओर अवरोधक लगा दिए हैं और इलाके में वाहनों की आवाजाही रोक लगाकर उनका मार्ग परिवर्तित किया गया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंचकर हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय करने में जुट गई है और NSG को भी मामले की सूचना कर दी गई है. साथ ही पुलिस घर के मालिक के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है.