दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाल गृह से गायब हुई सभी लड़कियां आईं वापस, पुलिस कर रही मामले की जांच - केरल चिल्ड्रेन होम

केरल के कोझीकोड में बाल गृह से लापता हुईं सभी छह लड़कियां वापस आ गईं हैं. शुक्रवार को चार लड़कियों को लाया गया. इससे पहले दो लड़कियों को ढूंढ लिया गया था. ये लड़कियां कैसे गायब हुईं और किस तरह से अचानक आ गईं, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

six girls missing from kerala government childrens home found
केरल के सरकारी बाल गृह से लापता सभी छह लड़कियां मिलीं

By

Published : Jan 28, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 8:19 PM IST

कोझीकोड: केरल के सरकारी बाल गृह से बुधवार को लापता हुई चार और लड़कियाें को गुरुवार को मलप्पुरम एडक्कारा से बरामद कर लिया गया. बताया गया है कि पहले वे बेंगलुरु से ट्रेन से पलक्कड़ पहुंचीं, उसके बाद वे बस पकड़कर एडक्कारा पहुंची थीं. इसके साथ बाल गृह से लापता हुई सभी छह बच्चियों का पता लगा लिया गया. हालांकि पुलिस संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए मामले की जांच कर रही है.

इससे पहले बुधवार शाम को सरकारी बाल गृह से 15 से 17 साल की छह लड़कियां लापता हो गईं थीं, जिसमें दो बहनें भी शामिल हैं. बताया जा रहा था कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान लड़कियों ने संस्थान से लापता हुईं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस उनकी तलाश में जुट गई, जिसके दौरान उन्हें पता चला कि वे बेंगलुरु पहुंच गई हैं, जहां से उन्हें वापस लाया गया.

यह भी पढ़ें- कोझिकोड बम विस्फोट मामला: केरल उच्च न्यायालय ने नजीर और अन्य को किया बरी

Last Updated : Jan 28, 2022, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details