लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र के भटको गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां औरंगा नदी में नहाने गई 6 बच्चियां पानी में डूब गईं. शोर सुन कर स्थानीय लोग मौके पहुंचे और चार लड़कियों को किसी तरह बचा लिया. हालांकि इस दौरान एक लड़की तेज धार में बह गई और उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. इस दौरान एक लड़की की नदी में डूबने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:Jharkhand News: गिरिडीह में तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
मनिका थाना क्षेत्र के भटको गांव की कुछ बच्चियां औरंगा नदी में नहाने गईं थीं. पिछले कई दिनों से हुई बारिश के कारण नदी में पानी अधिक था. नहाने के दौरान अचानक 6 बच्चियां डूबने लगीं. बच्चियों को डूबता हुआ देखकर उनके साथ गए अन्य बच्चों ने शोर मचाया. बच्चों की आवाज सुनकर नदी के आसपास नहा रहे कुछ लोग दौड़कर घटनास्थल की ओर आए और बच्चियों को पानी में डूबता हुआ देखकर उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए. लोगों ने चार बच्चियों को सुरक्षित निकाल लिया. जबकि एक बच्ची पूर्णिमा कुमारी की डूबने से मौत हो गई. वहीं उनके साथ गई एक अन्य बच्ची चांदनी कुमारी का कुछ अता-पता नहीं चल पा रहा है. स्थानीय लोग नदी में डूबने से लापता हुई बच्ची की तलाश करने में जुटे हुए हैं.
पुलिस को मिली घटना की सूचना:इधर घटना की सूचना कुछ लोगों ने मनिका पुलिस को दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
लोगों की सक्रियता से टली बड़ी घटना:स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण शनिवार को बड़ी घटना टल गई. औरंगा नदी बाढ़ आने के बाद काफी खतरनाक हो जाती है. नदी में कई स्थान पर पानी की गहराई काफी अधिक हो जाती है. जिस कारण इसमें डूबने का भय बना रहता है. बताया जाता है कि जहां बच्चे नहा रहे थे, वहां पानी गहरा हो गया था. हालांकि पानी की गहराई के बारे में बच्चों को पता नहीं था और वे लोग नदी में नहाने उतर गए.