निजामाबाद :जिले के पोचमपद में यह हादसा हुआ जिसमें छह लोग गोदावरी नदी में डूब गए और ए लड़के को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. दरअसल, निजामाबाद शहर, मैकलुर और नंदीपेट क्षेत्र के निवासी अपने परिवार के सदस्यों के साथ गोदावरी नदी पर दीपदान करने के लिए गए थे.
इस क्रम में बच्चे नदी में फिसल गए और उन्हें बचाने के लिए परिवार के वयस्क भी नदी में कूद गए. इसके बाद कुल सात लोग डूबने लगे और एक लड़के को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. बाकी छह की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में तीन लड़के शामिल हैं. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बलकोंडा सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है.