दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : गोदावरी नदी में डूबने से छह की मौत, एक की बची जान - बच्चे नदी में फिसल गए

तेलंगाना के निजामाबाद जिले के पोचमपद में गोदावरी नदी में डूबने से छह लोगों की मौत हो गई. जबकि डूब रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.

Six died
Six died

By

Published : Apr 2, 2021, 3:51 PM IST

निजामाबाद :जिले के पोचमपद में यह हादसा हुआ जिसमें छह लोग गोदावरी नदी में डूब गए और ए लड़के को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. दरअसल, निजामाबाद शहर, मैकलुर और नंदीपेट क्षेत्र के निवासी अपने परिवार के सदस्यों के साथ गोदावरी नदी पर दीपदान करने के लिए गए थे.

इस क्रम में बच्चे नदी में फिसल गए और उन्हें बचाने के लिए परिवार के वयस्क भी नदी में कूद गए. इसके बाद कुल सात लोग डूबने लगे और एक लड़के को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. बाकी छह की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में तीन लड़के शामिल हैं. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बलकोंडा सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है.

गोदावरी नदी में नहाने गए छह लोगों की डूबने से मौत

यह भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव हुए रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी ने खुद को किया क्वारंटीन

मृतकों में निजामाबाद शहर में एलम्मा गुट्टा के बोब्बिली श्रीनिवास (40), उनके बेटे श्रीकर (14), सिद्धार्थ (16), मकलूर क्षेत्र में गुटपा गांव के राजू (24), नंदीपेट के सुरेश (40) और योगेश (16) शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details