जम्मू :जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 20 अप्रैल को सेना के एक वाहन पर हुए हमले में शामिल हमलावर अभी भी फरार हैं. इस बीच एक धार्मिक मौलवी, सरकारी कर्मचारी और 4 अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.
पुंछ आतंकी हमले (Poonch attack) में शामिल आतंकवादियों के साथ संबंध होने के संदेह में मदरसा, मरकज-उल-मरिफ के मौलवी मंजूर को जम्मू शहर के बठिंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान, पुंछ स्थित मौलवी मंजूर का नाम कथित तौर पर आतंकवादियों और सीमा पार से संबंध रखने के लिए सामने आया.
जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि पुंछ आतंकी हमले में कुछ स्थानीय लोगों ने सहयोग दिया था. पुलिस प्रमुख ने कहा था कि हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को आश्रय दिया गया था और फिर हमले को अंजाम देने के लिए परिवहन मुहैया कराया गया था.