पुणे : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक एसयूवी वाहन और एक कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना पंढरपुर-मोहोल राजमार्ग पर पेनूर गांव के पास शाम साढ़े चार बजे हुई. मोहोल थाने के निरीक्षक अशोक सैकर ने कहा, राजमार्ग के एक खास हिस्से में सड़क से जुड़े कुछ काम चल रहे है और इस कारण अभी वहां केवल एक तरफ ही यातायात का संचालन हो रहा है. एक वाहन उस स्थान पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई.
महाराष्ट्र के सोलापुर में दो वाहनों की टक्कर, छह की मौत - collision between two vehicles in Solapur
महाराष्ट्र के सोलापुर में एसयूवी वाहन और कार की टक्कर हो गई. पुलिस के मुताबिक एक वाहन द्वारा ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ.
![महाराष्ट्र के सोलापुर में दो वाहनों की टक्कर, छह की मौत Solapur road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15357319-thumbnail-3x2-muusss.jpg)
सोलापुर सड़क हादसा
उन्होंने कहा कि कार में सवार कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार लोगों को भी चोटें आईं और उन्हें पंढरपुर और मोहोल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, एसयूवी चालक की गलती प्रतीत होती है, लेकिन जांच जारी है.
यह भी पढ़ें-तमिलनाडु में दो बसों में आमने-सामने भिड़ंत, 40 लोग घायल
Last Updated : May 22, 2022, 10:42 PM IST