पानीपत :हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) में गोल्ड मेडल (gold medal) जीतकर इतिहास रच दिया है. वो टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में गोल्ड डालने वाले पहले एथलीट हैं. इसके अलावा नीरज चोपड़ा ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट भी बन गए हैं. गोल्ड मेडल जीतने के बाद हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा पर इनामों की बौछार कर दी है. हरियाणा सरकार की ओर से नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये देने का एलान किया गया है.
ए-क्लास की नौकरी 50 प्रतिशत छूट पर मकान
नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि टोक्यो में हरियाणा के छोरे ने लठ गाड़ दिया है. नीरज ने भाले वाला लठ टोक्यो में गाड़ा है. हमें उनसे गोल्ड की ही उम्मीद थी. उन्हें 6 करोड़ रुपये के साथ-साथ ए-क्लास की नौकरी और 50 प्रतिशत छूट पर मकान भी दिया जाएगा.