दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुडुचेरी : नारायणसामी की कार में पाइप बम लगाने के मामले में छह दोषियों को जेल - पांच साल की सजा सुनाई

पुडुचेरी की एक अदालत ने जनवरी 2014 में पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (Former Puducherry Chief Minister V Narayanasamy ) के घर पर उनकी कार के नीचे पाइप बम लगाने के मामले में शुक्रवार को छह आरोपियों को दोषी ठहराया और उन्हें कारावास की सजा सुनाई (Six convicts jailed for planting pipe bomb).

Puducherry: Six convicts jailed for planting pipe bomb in Narayanasamy's car
पुडुचेरी नारायणसामी की कार में पाइप बम लगाने के मामले में छह दोषियों को जेल

By

Published : Feb 4, 2022, 11:52 PM IST

पुडुचेरी: पुडुचेरी की एक अदालत ने जनवरी 2014 में पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के घर पर उनकी कार के नीचे पाइप बम लगाने के मामले में शुक्रवार को छह आरोपियों को दोषी ठहराया और उन्हें कारावास की सजा सुनाई (Six convicts jailed for planting pipe bomb) .

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के मामलों की सुनवाई करने वाले पुडुचेरी के मुख्य न्यायाधीश सेल्वनाथन ने पांच आरोपियों को सात साल कैद की सजा सुनाई, जबकि एक को पांच साल की सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें- मौजूदा माननीयों के खिलाफ 4984 मामले लंबित, सुप्रीम कोर्ट में सौंपी गई रिपोर्ट

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा मामला सौंपे जाने के बाद एनआईए ने जांच शुरू की थी. यह घटना तब हुई थी जब नारायणसामी केंद्रीय मंत्री थे. बम निरोधक दस्ते ने इस पाइप-बम को निष्क्रिय कर दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details